चित्रकूट। इन दिनो जिले में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। पेट दर्द, बुखार से ग्रसित भाई-बहन समेत तीन बालकों की मौत हो गई। गंभीर दशा के चलते तीन बालक जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा कराया है।
वायरल फीवर, डायरिया बीमारी लगातार पैर पसार रही है। एक पखवाड़े से रोजाना लोग काल के गाल में समा रहे हैं। बुधवार को तीन बालकों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। बताया गया कि मानिकपुर थाना क्षेत्र के बराह गांव के छक्कीलाल के 12 वर्षीय पुत्र राजू व 11 पुत्र्रीय पुत्री रजनी की दो दिनो से पेट दर्द व बुखार के चलते प्राईवेट अस्पताल में इलाज करा रहे थे। हालत बिगड़ने पर परिजन सीएचसी ले गए। सुधार न होने के चलते डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां डाक्टरों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया। परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे। शवों को मानिकपुर ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा कराया है। इसी क्रम में रैपुरा थाना क्षेत्र के खजुरिहा गांव के गोरेलाल के 12 वर्षीय पुत्र अरुण को बुखार के चलते सीएचसी रामनगर ले गए। हालत में सुधार न होने पर डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर किया। जहां इलाज के दौरान अरुण ने दम तोड़ दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। इसके अलावा मुख्यालय के गांधीगंज मोहल्ले के रामआसरे पुत्र रामऔतार, शोभा सिंह पुरवा के सतोष कुमार की छह वर्षीय पुत्र सृष्टि व मप्र के नयागांव के लक्ष्मण के पांच वर्षीय पुत्र शुभम को बुखार व पेट दर्द से ग्रसित होने पर परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।