चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन पर अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली समेत दो थानो की पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा कर आठ बाइक, नौ मोबाइल के साथ चार चोरों को दबोचा है।एसपी ने पत्रकारों से रूबरू होकर बताया कि कोतवाली कर्वी के प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र त्रिपाठी के मार्गदर्शन में एसआई चन्द्रमणि पांडेय, सर्विलांस टीम ने लोढ़वारा मोड़ के समीप से मोबाइल चोर शारदा प्रसाद उर्फ लल्लू उपाध्याय पुत्र विनोद उपाध्याय निवासी बूढ़ा सेमरवार को नौ मोबाइलों के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद मोबाइलों की कीमत लगभग एक लाख रुपए हैं। पुलिस टीम में सिपाही धीरेन्द्र यादव, सतीश कनौजिया, सर्विलांस टीम के जितेन्द्र कुमार, आशीष कुमार व रोहित सिंह रहे। इसी क्रम में मऊ थाना प्रभारी निरीक्षक गुलाब त्रिपाठी के मार्गदर्शन में एसआई गोपालचन्द्र कनौजिया ने टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर राजापुर के समीप तालाब के पास से तीन बाइकों में रैपुरा थाना क्षेत्र के उड़की माफी गांव के राजुल सिंह पुत्र रामलखन सिंह, विक्रम सिंह पुत्र प्यारेलाल, खंडेहा मजरा लबेद निवासी धीरेन्द्र सिंह पुत्र बद्री प्रसाद सिंह को दबोचा है। पकड़े गए चोरो की निशानदेही पर पुलिस ने पांच बाइकें बरामद की है। बाइक चोरों ने प्रयागराज के अलावा चित्रकूट, मानिकपुर व सीएमओ कार्यालय से बाइक चुराई थी। पुलिस टीम में दरोगा कन्हैयावक्श सिंह, सिपाही अरविन्द मौर्या, विकास यादव, इन्दल कुमार, अंकित कुमार तिवारी, शिवम मिश्रा रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post