जिले में फाइव एस एप्रोच के क्रियांवयन के लिए किया गया प्रशिक्षित

सोनभद्र। डीआरपी वाॅश, यूनिसेफ सोनभद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद प्रशासन स्वास्थ्य विभाग, यूनिसेफ एवं हिण्डाल्कों लिमिटेड के सीएसआर विभाग के द्वारा स्वास्थ्य सेवा केंद्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का उततोत्र्त विकास (अपग्रेड) कराए जाने और उनकी स्थिरता बनाये रखने के लिए चयनित स्वास्थ्य केंद्रों में फाइव एस एप्रोच का क्रियांवयन किया जा रहा है, जिसके क्रम में 07 सितम्बर को चयनित समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हिण्डाल्कों लिमिटेड के फाइव एस एप्रोच विशेषज्ञ मनोज पन्त द्वारा फाइव एस एप्रोच के क्रियांवयन पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। इसी क्रम में डाॅ0 गीतिका क्वालिटी कन्सल्टेंट एनएचएम द्वारा अस्पताल कायाकल्प कार्यक्रम पर प्रकाश डाला गया। सत्येंद्र सिंह डीआरपी-वाॅश द्वारा अवगत कराया गया कि जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किए जाने के लिए फाइव एस एप्रोच का क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिससे की स्वास्थ्य सुविधाओं को अपग्रेड कर बेहतर और सर्वसुगम स्वास्थ्य सेवा प्रदान किया जा सके। साथ ही चयनित स्वास्थ्य केंद्रों को माॅडल स्वास्थ्य केंद्र के रूप में विकसित किया जाना है। डाॅ0 शिशिर श्रीवास्तव प्रभारी चिकित्सा अधिकारी म्योरपुर द्वारा अपने टीम के तरफ से अस्पताल का कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत कराए जाने वाले कार्यों को एवं फाइव एस एप्रोच के सफल क्रियांवयन कराए जाने में पूर्ण सहयोग किए जाने के लिए आश्वासन किया गया, साथ ही कायाकल्प कार्यक्रम एवं फाइव एस एप्रोच के क्रियांवयन के लिए स्वास्थ्य केंद्र का चयन करने एवं सहयोग प्रदान करने के लिए जनपद प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, यूनिसेफ एवं हिण्डालकों लिमिटेड के सीएसआर विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन राजेश सिंह द्वारा किया गया।प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से डाॅ0 दिनेश, डाॅ0 राजन सिंह, संजय रून्ािला, वीरेंद्र कुमार, कुशल त्रिपाठी, अजय कुमार, अर्चना भारती, सरोज, सुमन, राजेश कुमार पटेल, अमित कुमार आदि लोग उपस्थित रहें।