जौनपुर। राज्य परियोजना समग्र शिक्षा विशेषज्ञ अमित कुमार राय सिकरारा बीआरसी व प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में प्रशिक्षण हॉल की साज सज्जा, अवस्थापना सुविधाओ के संतृप्तिकरण, शौचालय , कार्यालय के स्टाफ , निष्ठा प्रशिक्षण, सूचनाओ के आदान प्रदान एवम विश्लेषण के तरीकों का बारीकी से जांच की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सिकरारा ब्लॉक प्रदेश के टॉप 10 ब्लॉकों में शामिल है। उन्होंने खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव की बेहतर प्रशासन, प्रबन्धन और नेतृत्व कौशल के प्रशंसा करते हुए शीघ्र ही प्रेरक ब्लॉक बनने की उम्मीद जाहिर की।इससे पूर्व प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर के निरीक्षण में कायाकल्प और मिशन प्रेरणा के प्रत्येक घटको पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष व विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित सिंह और समस्त स्टाफ से जानकारी प्राप्त किया और कायाकल्प के 19 पैरामीटर पर संतृप्त होने पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने सभी शिक्षको, शिक्षामित्रों को बेहतर तालमेल के साथ कार्य करके शीघ्र ही प्रेरक विद्यालय बनाये जाने पर जोर दिया। प्रधानाध्यापक के नेतृत्व कौशल की सराहना करते हुए निरीक्षण पंजिका में अत्यंत सकारात्मक टिप्पणी अंकित किया। डीसी ट्रेनिंग सुरेश पांडेय, सहायक लेखाधिकारी जितेंद्र कुमार , डीसी सिविल हसन रजा खंड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव के साथ पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय ब्लाक अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह शैलेश चतुर्वेदी अनुपम श्रीवास्तव माधुरी सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post