जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा बुलाए गये कक्षा बहिष्कार का शिक्षकों ने भरपूर समर्थन किया। विभिन्न विद्यालय संचालन के समय में परिवर्तन के खिलाफ कक्षा बहिष्कार किया है । कक्षा बहिष्कार करने वालों में नगर पालिका इंटर कॉलेज ,जय किसान इंटर कॉलेज सराय ख्वाजा, नरसिंह बहादुर सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर, मथुरा सिंह इंटर कॉलेज कोइलारी , इंटर कॉलेज जमालपुर, इंटर कॉलेज कुंवरपुर,इंटर कॉलेज पतहना ,इंटर कॉलेज निभापुर,सरस्वती बाल मंदिर इंटर , थाना गद्दी इंटर कॉलेज, गद्दोपुर, इंटर कॉलेज रामगढ़ बरावा,विवेकानंद इंटर कॉलेज ,हरपाल सिंह सिंगरामऊ इंटर कॉलेज, इंटर कॉलेज पोखरा, जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जीरकपुर, नेशनल इंटर कॉलेज पट्टी नरेंद्रपुर ,जनता जनार्दन इंटर कॉलेज जौनपुर, इंटर कॉलेज चंदवक, नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज नहोरा, जनता इंटर कॉलेज रत्नूपुर, राज इंटर कॉलेज इंटर कॉलेज अमिहित,इंटर कॉलेज पाली,सहकारी इंटर कॉलेज मिहरावां,इंटर कॉलेज जमुहाई, सहित जनपद के अधिकांश विद्यालयों के शिक्षक शामिल हैं।बड़ी संख्या में शिक्षक कक्षाओं का बहिष्कार कर माध्यमिक शिक्षक संघ के इस अभियान को समर्थन कर रहे हैं ।शिक्षक अपनी आवाज को सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं जिससे उसे पता चले कि 8 बजे से लेकर 4ः30 बजे तक विद्यालयों में शिक्षकों को बंधक बनाने से वह अत्यंत उद्वेलित हैं। सरकार अपने हठधर्मिता से पीछे नहीं हटती है तो 20 तारीख सितंबर में प्रदेश के सभी विद्यालय अपने जिला मुख्यालय पर धरना देंगे साथ ही अक्टूबर 3 में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भविष्य के आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। प्रदेश उपाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह, प्रांतीय मंत्री अजय प्रकाश सिंह, जिलाध्यक्ष सुधाकर सिंह जिला मंत्री प्रमोद सिंह सहित जिला एवम प्रदेश की कार्यसमिति ने जनपद के शिक्षकों का आभार व्यक्त किए तथा भविष्य में आगे के आंदोलन के लिए उनका सहयोग मांगा।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post