नयी दिल्ली | देश में पिछले 24 घंटों में दो लाख से अधिक कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए जिससे 77 हजार से ज्यादा सक्रिय मामले कम हुए और इसकी दर छह फीसदी से नीचे आ गयी है।इस बीच गुरुवार को 28 लाख 75 हजार 286 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 22 करोड़ 41 लाख 09 हजार 448 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 1ए32ए364 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 85 लाख 41 हजार 986 हो गया। इस दौरान दो लाख 11 हजार 499 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर देश में अब तक दो करोड़ 85 लाख 74 हजार 350 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। सक्रिय मामले 77 हजार 420 कम होकर 16 लाख 35 हजार 993 रह गये हैं और इसकी दर 5ण्73 फीसदी हो गयी है।पिछले 24 घंटों के दौरान 2713 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन लाख 40 हजार 702 हो गयी है।देश में रिकवरी दर बढ़कर 93ण्08 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्युदर अभी 1ण्19 फीसदी है।महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 11ए031 घटकर 2ए07ए813 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 25ए617 और मरीजों के ठीक हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 54ए86ए206 हो गयी है जबकि 643 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 97ए394 हो गया है।
केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 7869 कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 1ए84ए699 रह गयी है तथा 26ए569 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 23ए90ए779 हो गयी है जबकि 153 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 9375 हो गयी है।कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 6226 घटे हैं जिससे इनकी संख्या 2ए86ए819 रह गयी है। वहीं 514 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 30ए531 हो गया है। राज्य में अब तक 23ए36ए096 मरीज स्वस्थ हुए हैं।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 616 कम हुए हैं और अब इनकी संख्या 8748 रह गयी है। यहां 45 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 24ए447 हो गयी है। वहीं 13ए94ए731 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।तेलंगाना में सक्रिय मामले 800 घटकर 32ए579 रह गये हैंए जबकि अब तक 3331 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 5ए49ए579 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 4883 घटकर 1ए38ए912 रह गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 15ए78ए452 हो गयी है जबकि 11ए213 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 8276 घटकर 2ए80ए426 रह गयी है तथा 460 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 25ए665 हो गयी है। वहीं 18ए66ए660 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 3148 सक्रिय मामले कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 25ए546 रह गयी है। राज्य में इस महामारी से अब तक 20ए895 संक्रमितों की मौत हो चुकी है तथा 16ए48ए771 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 2257 घटकर 29ए378 रह गये हैं। वहीं 9ए34ए243 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि 22 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 13ए139 हो गयी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 2950 घटकर 14ए186 रह गये हैं तथा अब तक 7ए60ए552 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 8207 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।पंजाब में सक्रिय मामले 2460 घटकर 28ए673 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 5ए30ए601 हो गयी है जबकि 14ए840 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 1828 घटकर 24ए404 रह गये हैं तथा अब तक 9890 लोगाें की मौत हुई है। वहीं 7ए78ए976 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। हरियाणा में सक्रिय मामले 1980 घटकर 12ए688 हो गये हैं। राज्य में इस महामारी से 8532 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 7ए38ए799 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 8235 घटकर 61ए780 रह गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से 15ए921 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 13ए25ए834 मरीज स्वस्थ हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 1160 कम होकर 11ए431 रह गए है। राज्य में कोरोना वायरस से अभी तक 5296 लोगों की मौत हुई हैए जबकि 6ए93ए472 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 8559ए उत्तराखंड में 6573ए झारखंड में 5021ए जम्मू.कश्मीर में 3992ए असम में 3523ए हिमाचल प्रदेश में 3233ए ओडिशा में 2873ए गोवा में 2710ए पुड्डुचेरी में 1583ए मणिपुर में 849ए चंडीगढ़ में 762ए मेघालय में 625ए त्रिपुरा में 539ए नागालैंड में 404ए सिक्किम में 263ए लद्दाख में 193ए अंडमान.निकाेबार द्वीप समूह में 119ए अरुणाचल प्रदेश में 119ए मिजोरम में 47ए लक्षद्वीप में 35 तथा दादर.नागर हवेली एवं दमन.दीव में चार लोगों की मौत हुई है।