सोना और चांदी की कीमत सपाट रही

‎नई ‎दिल्ली । पिछले सत्र में तेज गिरावट के बाद बुधवार को घरेलू बाजार में सोने और चांदी की वायदा कीमत सपाट रही। एमसीएक्स पर सोना वायदा मामूली बढ़कर 46980 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी में भी मामूली गिरावट आई और यह 64580 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। पिछले सत्र में सोना और चांदी वैश्विक बाजारों से प्रभावित होकर लगभग एक फीसदी लुढ़के थे। पीली धातु पिछले साल के उच्चतम स्तर 56200 रुपए प्रति 10 ग्राम से अब भी 9220 रुपए नीचे है। वैश्विक बाजारों में सोना 1,800 डॉलर प्रति औंस के महत्वपूर्ण स्तर से नीचे था, क्योंकि मजबूत अमेरिकी डॉलर और उच्च बॉन्ड प्रतिफल से कीमती धातु की सेफ-हेवन अपील प्रभावित हुई। अमेरिकी डॉलर सूचकांक एक सप्ताह के उच्च स्तर 92.543 पर पहुंच गया। पिछले सत्र में 1,791.90 तक गिरने के बाद हाजिर सोना 1,796.03 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रहा। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.1 फीसदी बढ़कर 24.32 डॉलर प्रति औंस पर रही और प्लैटिनम 0.3 फीसदी बढ़कर 1,001.36 डॉलर पर था। असमान वैश्विक आर्थिक सुधार और डॉलर के मुकाबले रुपए में उतार-चढ़ाव से कीमती धातुओं की कीमत प्रभावित होती है।