प्रयागराज।उत्तर मध्य रेलवेए प्रयागराज मंडल के कार्मिक विभाग ने मण्डल रेल प्रबंधकए प्रयागराज श्री मोहित चन्द्रा एवं अपर मण्डल रेल प्रबंधकए श्री अजीत कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी राजेश कुमार शर्मा के निर्देशन में पिछली छमाही में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कोविड.१९ की दूसरी प्राणघाती लहर के दौरान कार्मिक विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भारत सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल एवं सावधानियों का अनुपालन करते हुए मंडल के रेल कर्मचारियों के हित में सत्यनिष्ठा से कार्य किया। रेलवे बोर्ड एवं मुख्यालय के निर्देशानुसार कार्मिक विभाग द्वारा भ्त्डै के माध्यम से विभिन्न विभागों में कार्यरत रेल कर्मचारियों की पदोन्नति एवं वित्तीय प्रोन्नति का कार्य तत्परता के साथ किया जा रहा है। कार्मिक विभाग द्वारा कर्मचारियों से जुड़े विभिन्न कार्यों जैसे ई.पासए प्रमोशनए एमण्एण्सीण्पी का लाभए रिक्रूटमेंटए रिटायरमेंट तथा कर्मचारियों की शिकायतों का निस्तारण आदि कार्यों को लक्षित कर पूर्ण किया गया।
इस सम्बंध में अवगत कराते हुये वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी महोदय ने बताया कि विगत छमाही में कार्मिक विभाग द्वारा विभिन्न विभागों के २९०० से अधिक कर्मचारियों को प्रमोशन तथा ८०० से अधिक कर्मचारियों को एमण्एण्सीण्पी के अंतर्गत वित्तीय लाभ दिया गया। इतनी बड़ी संख्या में पदोन्नति पाकर मंडल के कर्मचारी गदगद् हैं एवं बिना मंडल कार्यालय में चक्कर लगाए रेल को अपनी सेवा देते हुए तय समय पर पदोन्नति प्राप्त हो जाने से कर्मचारियों नें हर्ष व्यक्त किया है। इस बात कि एनण्सीण्आरण्ईण्एसण् एवं एनण्सीण्आरण्एमण्यूण् मान्यता प्राप्त संगठनों ने आपस में खुशी जाहिर की तथा कार्मिक विभाग का धन्यवाद किया। कार्मिक विभाग द्वारा दोनों मान्यता प्राप्त संगठनों का समन्वय एवं सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया तथा भविष्य में भी कर्मचारियों के हित में निरंतर कार्य निष्पादन की प्रतिबद्धता व्यक्त की।रेलवे भर्ती बोर्ड एवं रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ से प्राप्त विभिन्न पदों के पैनल में ८८८ कर्मचारियों को ट्रेनिंग हेतु भेजा गया तथा ६८८ कर्मचारियों की पदस्थापना का कार्य नियमानुसार प्राथमिकता के साथ सम्पादित किया गया। साथ हीए अनुकम्पा के आधार पर १०० से अधिक कर्मचारियों के आश्रितों को भी नौकरी की व्यवस्था की गयी । सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति से जुड़े सभी प्रपत्रों को तैयार कराने से लेकर कर्मचारी को भुगतान कराने तक के कार्यों को तय समय.सीमा के अंतर्गत भ्त्डै के माध्यम से संपन्न किया जा रहा हैए जिससे सम्बंधित कर्मचारियों को समस्त लाभ यथासमय प्राप्त हो रहे हैं । इसी क्रम में विगत छमाही में सेवानिवृत्त हुए कुल ४०० कर्मचारियों को उनके सेवानिवृत्ति लाभ का भुगतान कराया गया। इन सभी कार्यों के साथ साथ कार्मिक विभाग द्वारा कार्यरतध्सेवानिवृत्त रेलकमिNयों से प्राप्त २६५ व रनिंग कर्मचारियों से प्राप्त १८६ से अधिक शिकायतों का भी निस्तारण किया गया ।