प्रयागराज।भारतीय रेलवे का सबसे व्यस्ततम मार्ग गाजियाबाद-पंडित दीनदयाल उपाध्याय उत्तर मध्य रेलवे के सबसे बड़े मण्डल प्रयागराज मण्डल का हिस्सा है। प्रयागराज मंडल में लगभग २२० से अधिक ट्रेनें १३० किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार पर चल रही हैं जो कि भारतीय रेलवे के किसी भी मंडल में १३० किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से चलने वाली ट्रेनों की संख्या से कहीं अधिक है। प्रयागराज मंडल अपने यात्रियों को संरक्षित एवं समयबद्ध रेल यात्रा देने के लिए सदैव तत्पर रहा है। इसी क्रम में रेल कमियों को संरक्षा से जुड़ी विभिन्न जानकारियों से जागरूक कराने हेतु संरक्षा विभाग, प्रयागराज मण्डल द्वारा नियमित रूप से संरक्षा अभियान चलाये जाते हैं।
संरक्षा अभियानों की कड़ी में मंगलवार को संरक्षा विभाग द्वारा प्रयागराज जंक्शन स्थित लॉबी प्रयागराज के लोको पायलट क्लासरूम में संरक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में ४० से अधिक रेल कमियों ने अपनी उपस्थिती दर्ज कराई। बैठक के दौरान संरक्षा सलाहकार/आर.एस.ओ श्री चंद्रिका प्रसाद ने शंटिंग के दौरान वरीयता दी जाने वाली सावधानियों, यार्ड अवपथन के कारण एवं उनसे बचने के तरीके, इंजन को स्टेबल करते समय ली जाने वाली सावधानियों, इंजन/ट्रेन में आग लगने के कारण एवं बुझाने तथा अग्निशमन यंत्रों के प्रयोग विषयों पर उपस्थित कर्मचारियों को जागरूक किया तथा कर्मचारियों की जिज्ञासाओं का भी निराकरण किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ क्रू कंट्रोलर वासुदेव पांडे और सी.एल.आई/विद्युत गोविंद प्रसाद उपस्थित थे।