गुरजीत कौर और निशा वारसी को रेलवे में अधिकारी के रूप में पदोन्नत किया गया

प्रयागराज।भारतीय महिला हॉकी टीम की सदस्य गुरजीत कौर और निशा वारसी जिन्होंने हाल ही में संपन्न टोक्यो ओलंपिक में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया, उन्हें उत्तर मध्य रेलवे द्वारा आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया गया है। आज जारी किये गये प्रोन्नति आदेश के माध्यम से सुश्री गुरजीत कौर को विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी)/स्पोट्र्स-१/मुख्यालय तथा सुश्री निशा को पदोन्नत कर ओएसडी/ स्पोट्र्स-२/मुख्यालय के रूप में पदोन्नत किया गया है। दोनों पदोन्नति आदेश ०८/०८/२०२१ से प्रभावी होंगे।गुरजीत वर्तमान में प्रयागराज मंडल के कार्मिक विभाग में वरिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत थीं, जबकि निशा मंडल के वाणिज्यिक विभाग में वरिष्ठ लिपिक के पद पर पदस्थापित थीं।यह स्मरणीय है कि २०/०८/२१ को प्रयागराज पहुंचने पर दोनों खिलाडयों का महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे के अभिनन्दन के साथ उत्तर मध्य रेलवे द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया।महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे, प्रमोद कुमार ने दोनों अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि उत्तर मध्य रेलवे को इन दोनों पर गर्व है। उन्होंने दोनों के उज्जवल भविष्य की कामना की।