वीरू नागर लालगंज तृतीय से है जिला पंचायत सदस्य

प्रतापगढ़। यूपी के प्रतापगढ़ में समाजवादी पार्टी का नेता वीरू नागर लूट, हत्या और छिनैती की घटनाएं करवा रहा था। इसका मकसद लोगों में योगी सरकार के प्रति नफरत फैलाना था। वीरू नागर समाजवादी पार्टी के समर्थन से लालगंज तृतीय से जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित है। वह समाजवादी पार्टी का झंडा लगे लक्जरी कार में बैठाकर लुटेरों को पुलिस से बचाता था। 5 सितंबर 2021 को लालगंज कोतवाली क्षेत्र के जलेशरगंज में हुई लूट के प्रयास की घटना में पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सपा नेता वीरू के चार और सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। यह लोग भी बदमाशों को संरक्षण प्रदान कर रहे थे। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के जलेशरगंज बाजार में 5 सितंबर 2021 की सुबह साढ़े बजे राइसमिल पर लूट की कोशिश की गयी। लूट में असफल होने पर लुटेरों ने मिल मालिक मनीश केसरवानी को गोली मार दी थी।
घटना के बाद पुलिस लुटेरों की तलाश में थी। पुलिस को जानकारी मिली कि लुटेरे बढऩी में एक मुर्गी फार्म में छिपे हुए हैं। पुलिस ने मुर्गी फार्म की घेराबंदी की तो लुटेरों ने भीतर से फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल ने पहुंचकर तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस की छानबीन में पता चला कि यह लुटेरे समाजवादी पार्टी का झंडा लगे लक्जरी कार से लाये गये थे। कार बरामद कर पुलिस ने और पड़ताल की तो गाड़ी लालगंज तृतीय के जिला पंचायत सदस्य वीरू नागर की निकली।वीरू नागर को पुलिस ने 6 सितंबर 2021 को गिरफ्तार कर लिया। इतना ही नहीं पुलिस ने मुर्गी फार्म के मालिक कपिल वर्मा को भी गिरफ्तार किया है। राजेंद्र वर्मा और उसके भाई नीरज वर्मा के साथ ही पुलिस ने भदारी कला के सर्वेश गौतम को भी गिरफ्तार किया है। मुर्गी फार्म पर लुटेरों की हुई थी आवभगत ।पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि मुर्गी फार्म पर लुटेरों को रोककर दोपहर का खाला खिलाया गया था। लुटेरों में भागते समय एक लुटेरा घायल हो गया था। उसके इलाज कराने की भी सपा नेता तैयारी कर रहा था। इस मामले में पुलिस और भी नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है। प्रतापगढ़ जिले में यह पहला मामला है जब किसी सफेदपोश को लुटेरों को संरक्षण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।