चित्रकूट। विशेष सचिव वन ने जिले के सात स्थानों पर हरि शंकर प्रजाति के पौधे रोप कर लोगों से पौधरोपण की अपील की। उन्होंने कहा कि वृक्षो से पर्यावरण शुद्धता के साथ ही मानव जीवन दायिनी वायु मिलती है। समय पर जलवायु परिवर्तन में वृक्ष बेहद अहम भूमिका निभाते हैं।मंगलवार को आईएएस विशेष सचिव वन ब्रह्मदेव राम तिवारी जनपद के डीएफओ कार्यालय, बेड़ीपुलिया स्थित सर्वोदय आश्रम, नवीन रोडवेज बस स्टैन्ड, पोद्दार इटर कालेज, ग्रामोदय विवि के कृषि संकाय व विकास भवन में हरि शंकर प्रजाति के पौधों का रोपण किया। उन्होंने पीपल, पाकर, बरगद के पौधे रोप कर कहा कि इन पौधों से आक्सीजन प्रचुर मात्रा में मिलती है। इसके अलावा वायुमंडल के हानिकारक कार्बनडाई आक्साइड को अवशोषित करते हैं। इसलिए अधिक से अधिक तादाद में पौधरोपण कर पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाएं। जलवायु परिवर्तन में सहायक वृक्ष पर्यावरण को शुद्ध करने के साथ ही मानव जीवन के लिए प्राणवायु के मुख्य स्रोत हैं। कहा कि पौधों को लगाकर देखभाल जरूर करें। इस मौके पर डीएफओ कैलाश प्रकाश, सीडीओ अमित आसेरी, परिवहन विभाग के आरएम, डीडीओ आरके त्रिपाठी, वन रेंजर हरीशंकर सिंह आदि मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post