मिशन शक्ति: छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के गुर सिखाए

बांदा। भगवती प्रसाद ओमर बालिका इंटर कालेज में मिशन शक्ति के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें महिला थाना प्रभारी प्रतिमा सिंह ने छात्राओं को जागरूक करते हुए आत्मनिर्भर बनने के गुर सिखाए। इसके साथ ही सरकार द्वारा जारी किए गए टोल-फ्री नंबरों के बारे में भी जानकारी दी।मंगलवार को महिला थाना प्रभारी निरीक्षक प्रतिमा सिंह द्वारा थाना स्तर पर ग्रामीण आंचल तक महिलाओं तथा छात्राओं को जागरूक किए जाने के लिए भगवती प्रसाद ओमर बालिका इंटर काॅलेज में छात्राओं को जागरूकता एवं स्वावलंबी बनाने हेतु सरकार द्वारा चलायी जा रही महिला सुरक्षा योजनाओं के संबंध में जैसे- 1090, 181, 112, 1076 आदि हेल्पलाइन नंबरों के विषय में जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें यह भी बताया गया कि कभी भी कहीं भी आप व आपके आसपास कुछ गलत नजर आए या कोई आपसे हेल्प मांगे तो आप इन नंबरों का उपयोग आसानी से कर सकती हैं। इस मौके पर अरुणा श्रीवास्तव, निर्मला कुमारी, संतोष कुमारी, शिखा श्रीवास्तव, इंदू वर्मा, स्मिता द्विवेदी, सुधा, मोहनलाल आदि मौजूद रहे। संचालन की जिम्मेदारी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने निभाई। विद्यालय के प्रबंधक विजय ओमर प्रधानाचार्या लक्षणा पांडेय ने भी छात्राओं को संबोधित करते हुए जागरूक किया।