वोट के लिए खोट, ओवैसी ने पोस्टर में अयोध्या का नाम फैजाबाद लिखा

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर सियासत गर्माई है। हर राजनीतिक दल ने अपनी जमीन तलाशनी शुरू कर दी है। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी अयोध्या से अपने तीन दिवसीय यूपी दौरे का आगाज करने वाले हैं। इसके बाद 8 सितंबर को असदुद्दीन ओवैसी का सुल्तानपुर में कार्यक्रम है। फिर दौरे के आखिरी दिन यानी 9 सितंबर को ओवैसी बाराबंकी जाएंगे। असदुद्दीन ओवैसी के दौरे के पहले ही दिन उनका विरोध शुरू हो गया है। वजह अयोध्या को फैजाबाद बताना है, जिसका पोस्टर कई दिन पहले आया था। संत समाज और पूर्व मुस्लिम पक्षकार ने ओवैसी के दौरे पर रोक लगाने की मांग की है। विवाद बढ़ा तो पोस्टर हटाने की बात कही गई, लेकिन अब भी एआईएमआईएम के ट्विटर हैंडल पर वही पोस्टर ट्वीट किया गया है, जिसमें अयोध्या को फैजाबाद लिखा गया है।एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने 7 सितंबर से अयोध्या से अपने तीन दिवसीय दौरे की शुरुआत करेंगे। ओवैसी आज अयोध्या के रूदौली कस्बे में वंचित शोषित सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद असदुद्दीन ओवैसी 8 सितंबर को सुल्तानपुर जाएंगे। यूपी दौरे के आखिरी दिन यानी 9 सितंबर को ओवैसी बाराबंकी जाएंगे।तपस्वी छावनी के महंत जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने ओवैसी को लेकर बड़ा बयान दिया है। तपस्वी छावनी के महंत परमहंस आचार्य ने कहा कि ओवैसी हमेशा नफरत भरा बयान देते हैं। वह देश के संविधान और अदालत को नहीं मानते हैं। देश में नफरत की राजनीति करना चाहते हैं। यही नहीं परमहंस आचार्य ने ओवैसी की तुलना दूसरे जिन्ना के रूप में करते हुए कहा कि ओवैसी देश में दूसरा जिन्ना बनना चाहते हैं, लेकिन यह संभव नहीं है। ओवैसी ने राम मंदिर को लेकर कई बार सवाल उठाए।