कार्यालय परिसर स्वच्छता, अभिलेखो के रख-रखाव तथा विभिन्न योजनाओं की जाँची प्रगति

देवरिया । सचिव उच्च शिक्षा तथा जिले के नोडल अधिकारी शमीम अहमद खान ने आज खंड विकास कार्यालय, रामपुर कारखाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय परिसर स्वच्छता, अभिलेखो के रख-रखाव तथा विभिन्न योजनाओं की प्रगति जाँची। नोडल अधिकारी ने सभी ग्राम प्रधानों के डिजिटल सिग्नेचर जल्द से जल्द बनवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि डिजिटल सिग्नेचर बन जाने के बाद ही ग्राम प्रधान धन की निकासी करने में सक्षम होंगे जिससे विकास कार्य की गति और तेज हो जाएगी। निरीक्षण में उन्होने प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना, मनरेगा, आजीविका मिशन की स्थिति के साथ-साथ शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की यथास्थिति की जानकारी प्राप्त किए। उन्होने खण्ड विकास अधिकारी कार्तिकेय मिश्रा को निर्देश दिया कि ब्लाक स्तर पर आई0जी0आर0एस सहित प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल का नियमित जांच करते रहें तथा  प्राप्त शिकायतों का समयान्तर्गत  निस्तारण कराना भी सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि अभी से धान क्रय केन्द्रों की स्थापना की सभी तैयारियां अपने विकास क्षेत्र अन्तर्गत एडीओ कोआपरेटिव एवं अन्य संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें, ताकि खरीदारी सत्र शुरु होते ही धान क्रय किया जा सके और कृषकों को कोई दिक्कत न हो। उन्होने खेल गतिविधियों को सक्रिय रखे जाने का भी निर्देश क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी को दिया।