माटी कला बोर्ड द्वारा कलेक्ट्रेट में हुआ विद्युत चलित चाक का वितरण

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड द्वारा संचालित टूल किट्स वितरण कार्यक्रम कलेक्ट्रेट प्रांगण में आयोजित हुआ। टूल किट्स वितरण के शुभ अवसर पर सांसद पकौड़ी लाल कोल, विधायक घोरावल डाॅ0 अनिल कुमार मौर्या, विधायक ओबरा संजीव कुमार गौंड़, जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के गरिमा मयी उपस्थिति में हुआ। इस कार्यक्रम में माटी कला के परम्परागत कारीगरों (प्रजापति समाज के उद्यमियों) को निःशुल्क विद्युत चलित चाक का वितरण सांसद पकौड़ी लाल कोल, विधायक घोरावल डाॅ0 अनिल कुमार मौर्या, विधायक ओबरा संजीव कुमार गौंड़, जिलाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्युत चलित चाक प्राप्त करने वाले लाभार्थियों में जागेश्वर प्रजापति, अंजनी कुमार, बाबूलाल, राजेश, राजाराम, प्रेम लाल, रामसुभाग, रामगणेश, रामखेलावन, पुष्पा, सुशीला, मुन्नू आदि सम्मिलित थे। टूल किट्स चाक निःशुल्क प्राप्त होने पर लाभार्थियों ने प्रसन्नता व्यक्त की। कार्यक्रम के दौरान जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी विनोद कुमार उपस्थित रहें।