फ़तेहपुर। निसंतान बुजुर्ग चाचा को वृद्धावस्था पेंशन दिलाने का लालच देकर एक भतीजे ने उसकी समूची सम्पत्ति का बैनामा अपनी पत्नी के नाम करवा लिया। मामले की जानकारी होने पर पीड़ित बुजुर्ग ने उलाहना दिया तो भतीजे ने गाली गलौच कर धमकी देकर भगा दिया। पीड़ित ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।मंगलवार को सदर तहसील के गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खेसहन गांव निवासी दुर्गा पुत्र चुवुनुवा ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर एसडीएम को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह निसंतान एवं काफी वृद्ध व चलने फिरने में अक्षम है। भतीजे ओम प्रकाश ने वृद्धावस्था पेंशन बनवाने के नाम पर 28 अगस्त को गांव से शहर लेकर आया। भतीजा होने के कारण वह ओम प्रकाश की बातों में आ गया और निबंधन कार्यालय में बिना उसे बताए हुए सम्पत्ति अपनी पत्नी राजरानी के नाम बैनामा करवा दिया। कुछ दिनों के बाद गांव के एक व्यक्ति के ज़रिए जानकारी होने पर उसने दूसरे भतीजे को तहसील भेजकर बैनामा की कापी निकलवाया, जिस पर उसके साथ किए गए षणयंत्र का पर्दाफाश हुआ। दाखिल खारिज रोकने के लिए आपत्ति भी दर्ज करवा दिया। पीड़ित ने भतीजे ओम प्रकाश उसकी पत्नी राजरानी समेत दो अन्य व्यक्तियों पर कूट रचित करने का आरोप लगाते हुए मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई किये जाने की मांग किया। पीड़ित ने मामले की शिकायत सीएम पोर्टल पर भी की है। इस मौके पर बदलू, सदलू, रमेश, राजेश, विनोद, किशोर, प्रमोद, कमलेश भी रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post