प्रयागराज।को उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन, मुख्यालय, प्रयागराज द्वारा संचालित टेण्डर फीट स्कूल, सूबेदारगंज में शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल की संचालिका के साथ-साथ सभी शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर संगठन की अध्यक्षा श्रीमती पूनम कुमार महोदया ने स्कूल की संचालिका एवं सभी शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई दी।स्कूल की संचालिका एवं सभी शिक्षिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये एवं गेम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संगठन की अध्यक्षा महोदया द्वारा स्कूल की सभी शिक्षिकाओं को इस अवसर पर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर सचिव उर्मिला ओझा, श्रीमती अलका मेहता, श्रीमती वंदना मिश्रा, मंजुलिका मिश्रा,प्रीति मिश्रा,ममता वर्मा, श्रीमती नूपुर अग्रवाल,यूसुरा सईद एवं आकांक्षा जैन उपस्थित रहीं।