प्रयागराज। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बीएचएस स्कूल में अध्ययनरत कक्षा केजी की छात्रा वीहा जायसवाल के हाथों से कैंट मार्केट स्थित जायस ऑटोमोबाइल शॉप का उद्घाटन फीता कटवाकर करवाया।कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के कई पदाधिकारियों के साथ अपने क्षेत्र शहर पश्चिमी के सदर बाजार कैंट के त्रिवेणी कॉम्पलेक्स पहुँचे। जहां उन्होंने शैलेंद्र जायसवाल एंड संस की ऑटोमोबाइल शॉप का फीता कटवाकर उद्घाटन कराया। सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा प्रदेश में व्यापार का वातावरण बन चुका है।पहले लोग व्यापार करने में कतराते थे।आज मुख्यमंत्री श्री योगी जी के कुशल नेतृत्व में बेहतर विधुत,अच्छा कानून राज और स्मार्ट सिटी की वजह से नित्य नए नए प्रतिष्ठान खुल रहे है। प्रयागराज में कई उद्योग भी स्थापित होने लगे है।मुझे खुशी है कि शॉप में दो पहिया वाहनों के सभी प्रकार के स्पेयर पाट्र्स किफायती दामों में उपलब्ध हैं। शॉप के ऑनर अम्बर जायसवाल एवं रचित जायसवाल ने बताया कि उनके यहां गाड़ियों की सर्विसिंग की सुविधा घर बैठे दी जा रही है।उद्घाटन समारोह में पवन श्रीवास्तव, राजू राय, कमलेश कुमार, अनिल सिंह ,अखिलेश सिंह, जानी बाबू सोनकर,जितेंद्र जायसवाल, प्रवीण जायसवाल, राजू जायसवाल, हर्ष जायसवाल, सुरेंद्र पाण्डेय, राजेश गुप्ता और मास्टर ईवान मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post