फीरोजाबाद में डेंगू व वायरल की रोकथाम में लापरवाही करने वाले अफसरों पर होगी कार्रवाई

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फीरोजाबाद में डेंगू व अन्य वायरल बीमारियों की रोकथाम में हुई लापरवाही बरतने वाले जिले के स्वास्थ्य एवं नगर विकास के कुछ अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण की जांच कराकर तत्काल दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने निर्देष दिए कि फीरोजाबाद जिले की स्थिति पर चैबीसों घंटे नजर रखी जाए। मुख्यमंत्री योगी ने सोमवार को अधिकारियों के साथ हुई उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में निर्देश दिया कि संजय गांधी पीजीआई, राममनोहर लोहिया और किंग जार्ज चिकित्सा यूनिवर्सिटी लखनऊ के तीन-तीन विशेषज्ञ चिकित्सकों की तीन टीम गठित कर फीरोजाबाद, मथुरा और आगरा में भेजा जाए। एक-एक मरीज की सेहत पर ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम स्थानीय डाक्टरों का मार्गदर्शन कर मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराएगी। तीनों जिलों में इलाज के लिए स्थानीय स्तर पर चिकित्सकों को युद्ध स्तर पर तैनात किया गया है।मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि फीरोजाबाद में डेंगू और अन्य वायरल बीमारियों की रोकथाम के लिए अतिरिक्त बेड, चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, दवाइयां, जांच उपकरण आदि की व्यवस्था की गई है। आवश्यकतानुसार इसमें और बढ़ोतरी की जाए। विशेषज्ञों की टीमें तीनों जिलों के अस्पतालों में इलाज की प्रक्रिया देखेंगी और स्थानीय चिकित्सकों का मार्गदर्शन करेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि जिले की स्थिति पर चैबीसों घंटे नजर रखी जाए। सीएम हेल्पलाइन से भी मरीजों और परिवारीजन से संपर्क किया जाए। लोगों को जागरूक करें कि बीमारी के हल्के लक्षण होने पर भी तत्काल निकटतम अस्पताल से संपर्क करें।