कोटेदार के घर बैठ कर अधिकारियों ने किया जांच

कौशाम्बी। विकासखंड मंझनपुर के जजौली गांव के कोटेदार द्वारा खाद्यान्य की कालाबाजारी की लगातार शिकायत हो रही हैं सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी की वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुई महीनों बीत जाने के बाद भी गरीबों के पेट का निवाला छीनने वाले कोटेदार पर कार्यवाही नहीं हुई है तमाम शिकायतों के बाद पूर्ति विभाग के अधिकारी कोटेदार के घर के भीतर बैठकर जांच का नाटक कर शिकायत निस्तारण करने में लगे हैं लगातार ग्रामीणों की शिकायत पर सोमवार को पूर्ति अधिकारी जांच करने गांव गए ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारी ग्रामीणों के बयान नही लिया बल्कि दुकानदार के घर में बैठकर पूछताछ कर कर लौट आए यह तो वही बात हुई ना कि सांठगांठ करके पूर्व की भांति दुकानदार सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी का खेल चलाता रहेगा उसके खिलाफ कोई भी सुबूत मिलने पर अधिकारी सांठगांठ कर लेंगे।