बांदा। शासन स्तर से आए नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने सोमवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं देखीं। अव्यवस्थाएं पाए जाने पर वह खफा नजर आए। उन्होंने कहा कि वह इस मामले में जिलाधिकारी से बात करेंगे।गौरतलब हो कि वायरल फीवर, डेंगू, मलेरिया की रोकथाम के लिए शासन स्तर से नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। सोमवार को नोडल अधिकारी व प्रमुख सचिव श्री श्रीवास्तव जिला अस्पताल पहुंचे, वहां पर उन्होंने निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को देखा। कुछ अव्यवस्थाएं मिलीं। ट्रामा सेंटर में भर्ती शमीद और राजेंद्र सिंह निवासी बिसंडा से इलाज के बारे में हाल जाना। पूछा कि इलाज हुआ कि नहीं, दवा मिली कि नहीं। शमीद ने शिकायत की थी कि उसका इलाज नहीं हुआ। इस पर प्रमुख सचिव ने उसकी बीएसटी मंगाकर देखी। प्रमुख सचिव ने सीएमएस को निर्देश दिए कि मरीजों को हर सुविधा उपलब्ध कराई जाए। पांच मिनट का निरीक्षण करने के बाद प्रमुख सचिव ने बाहर लगे आक्सीजन प्लांट को फौरी तौर पर देखा और चले गए। प्रमुख सचिव का कहना था कि अस्पताल में कुछ गड़बड़ियां मिली हैं। वह जिलाधिकारी से बात करेंगे।