प्रतापगढ़। जनपद के दक्षिणांचल में मान्धाता विकास खंड के तरौल ग्राम में 1857 की प्रथम क्रांति के नोटेबल तालुकेदार बाबू गुलाब सिंह के पुरावशेष स्थल पर विशेष सफाई अभियान की शुरुआत हुई। इसमें क्षेत्र के युवाओं सहित ग्रामीणों व विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।ग्रामीणों ने आजादी के अमृत वर्ष में इस स्थल को जगाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।सामाजिक कार्यकर्ता समाज शेखर के मार्गदर्शन में आयोजित इस सामूहिक स्वच्छता अभियान में स्थानीय लोगो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। वहीं ग्राम प्रधान राजेश यादव ने ग्राम पंचायत से स्थल के विकास हेतु मनरेगा से आवश्यक कार्य कराने का संकल्प लिया। साथ ही प्राचीन कुंए और पीपल के बृक्ष के संरक्षण के लिए भी आवश्यक सहयोग का वायदा किया। क्षेत्रीय युवा नेता कार्तिकेय सिंह व अंशुमान सिंह के नेतृत्व में सुबह 10 बजे से कार्यकर्ता एकत्रित हुए। तदोपरांत समाज शेखर के मार्गदर्शन में बाबू गुलाब सिंह से जुड़े धरोहर व पुरावशेष स्थल का बृहद सफाई अभियान प्रारम्भ हुआ जो शाम तक जारी रहा। आस पास के ग्रामीणों के अलावा बजरंग दल , विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भी शामिल हुए। वहीं नेहरू युवा केन्द्र के एन वाई बी नमन तिवारी ने भी युवा मंडलों के प्रतिनिधियों के साथ प्रतिभाग किया। नेहरू युवा केन्द्र ने तय किया की इस ग्राम में बाबू गुलाब सिंह स्मृति में युवा मंडल व महिला मंडल का गठन शीघ्र किया जाएगा। जिससे इस स्थल के साथ साथ गांव के विकास में युवाओं की रचनात्मक भूमिका तय की जाएगी। इस अवसर पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालो में रामसुख मौर्य, राम सेवक मौर्य अनुज प्रताप सिंह, मुन्ना यादव , प्रभाकर राय , विनोद कुमार गुप्ता, अशोक साहू, राकेश यादव, शिव अग्रहरि, निखिल शुक्ल, आदर्श पांडेय, दीपक यादव, ननकऊ पटेल, सुरेश विश्वकर्मा, शिवमूरत पटेल आदि ने भाग लिया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post