सोनभद्र। जिला कृषि रक्षा अधिकारी जनार्दन कटियार ने जिले के किसान भाईयों को जानकारी देते हुए बताया कि फसल मेें कीट, रोग एवं नियंत्रण के लिए कीटनाशी जनपद में स्थित कृषि रक्षा रसायन प्रतिष्ठानों से कृषि रक्षा रसायन क्रय किये जाते हैं। रसायन क्रय करते समय विक्रेता से कैश मेमो,क्रेडिट मेमो जिसमेें कीटनाशी का नाम बैच नं0 विनिर्माण तिथि, अवसान तिथि एवं विक्रय मूल्य अंकित हों अनिवार्य रूप से प्राप्त कर सकते हैं। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।