प्रयागराज।सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) २०१६ सामाजिक विज्ञान और कला विषय के चयनित शिक्षकों ने शनिवार को लगातार चौथे दिन माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के बाहर धरना दिया। सामाजिक विज्ञान में चयनित कानपुर की सुमन यादव के ८५ वर्षीय दादा रिटायर फौजी दीनानाथ यादव भी धरना देने पहुंचे।चयनितों का दावा था कि दीनानाथ यादव राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के सहपाठी रहे हैं। दीनानाथ यादव ने कहा कि यदि विद्यालय आवंटन हो जाता तो मुझे पोती के लिए धरने में नहीं आना पड़ता। चयन बोर्ड के अध्यक्ष से निवेदन है कि विद्यालय आवंटन अतिशीघ्र किया जाए।कानपुर से सुमित यादव, झांसी से अखिलेश जोशी व अनिल कुमार, महोबा से ओमवीर यादव, बांदा से कमलेश कुमार व राम मिलन, चित्रकूट से नंदलाल, जालौन से मनोज गौतम, ललितपुर से सुधीर कुमार और सोनभद्र से सुनील कुमार धरने में शामिल हुए। मृत्युंजय सिंह का कहना है कि उनके स्कूल आवंटन के लिए चयन बोर्ड ने कोई पहल नहीं की है। चयनित छात्र परेशान और दुखी हैं।प्रतियोगी छात्रों ने मोमबत्ती लेकर चयन बोर्ड की परिक्रमा की और उसके बाद विधान परिषद में शिक्षक दल के नेता एमएलसी सुरेश त्रिपाठी से मिलकर सहयोग मांगा। सुनील पंडित, संजीव कुमार, जयदेव पटेल, प्रमोद पाल, दीपक सोनकर, गिरीश जायसवाल, शिव बहादुर वर्मा, ज़ितेन्द्र सरोज, विजय शंकर शुक्ल, राम आसरे शुक्ला, राजेश मिश्रा, अखिलेश कुमार, अरविंद सरोज, अरविंद कुमार आदि रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post