बूथ पर तैयार पदाधिकारी लोगों तक पहुंचाएंगे कांग्रेस की विचारधारा- पंकज

कौशाम्बी।भरवारी कस्बे में आयोजित हुआ शिविर प्रशिक्षण के कार्यक्रम में कांग्रेस के सिपाही अपने पराक्रम से गांव-गांव में कांग्रेसी विचारधारा की फौज खड़ी कर मौजूदा भारतीय जनता पार्टी की तानाशाह सरकार के खिलाफ लोगों को जागरूक कर आने वाले चुनाव में इस विचारधारा को खत्म करने का काम करेंगे उक्त बातें प्रशिक्षण से पराक्रम शिविर में बोलते हुए बतौर मुख्य प्रशिक्षक पंकज मिश्र ने कही कि प्रशिक्षण टीम में दानिश वारसी अजीत आर्य, विजय राव सलमान खान मौजूद रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचे न्याय पंचायत अध्यक्ष ब्लॉक कमेटी के सदस्य व जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों को कांग्रेस विचारधारा को गांव-गांव तक पहुंचाने की बात कही गई। इस मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को संगठन के राष्ट्रीय स्तर से बूथ स्तर तक पार्टी के संगठन वृक्ष के विषय में भी जानकारी दी गई। इस मौके पर प्रशिक्षकों ने आजादी के पहले से कांग्रेस और कुर्बानियों को याद दिलाते हुए कहा कि जब कांग्रेस अंग्रेजों से लड़ाई लड़ रहे थे तब भारतीय जनता पार्टी का मात्र संगठन देश के बंटवारे के लिए प्रस्ताव पारित कर रहा था। मौजूदा समय देश के सामने विकट स्थिति है जब एक संगठित गिरोह की तरह मौजूदा भारतीय जनता पार्टी सरकार देश के उपक्रमों को बेच रहे हैं और देश के विकास को खत्म कर यहां के लोकतंत्र को कमजोर करने का काम कर रही है। इस मौके पर प्रमुख रूप से पार्टी जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी प्रभारी रामकिशन पटेल, वेद प्रकाश पाण्डेय सत्यार्थी, आशीष कुमार मिश्रा पप्पू तलत अजीम, फैसल अली, शाहिद सिद्धकी, राजेंद्र त्रिपाठी, राम बहादुर त्रिपाठी, राजकुमार यादव, राजू मौर्य, छोटू मिश्रा, मिसबहुल ऐन, असगर मदनी, छितानी लाल दिवाकर, जितेंद्र शर्मा, अनिल पाण्डेय, पप्पू माली, मोहम्मद अवैस, इब्ने, प्रदीप सक्सेना, भारत गौतम, नर्वदा प्रसाद, नसीमुद्दीन, इजहार अब्बास, राज नारायण, अमन पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।