बांदा। वायरल फीवर का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। सुबह होते ही अस्पताल में मरीजों की जबरदस्त भीड़ लग रही है। चिकित्सकों के चेंबर और पर्चा काउंटर में मरीजों की रेलमपेल देखकर वायरल के प्रकोप का अंदाजा लगाया जा सकता है। डायरिया भी अब लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। ट्रामा सेंटर में मरीजों को बेड उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं, हालात लगातार बूकाबू होते जा रहे हैं।पिछले एक सप्ताह से जिस तरह से वायरल फीवर ने लोगों को अपनी चपेट में लिया है, उससे जिला अस्पताल फुल नजर आ रहे हैं। सुबह अस्पताल खुलते ही मरीजों की लंबी लाइन लग रही है। पर्चा काउंटर से लेकर चिकित्सकों के चेंबर तक में मरीजों की रेलमपेल मची हुई है। वायरल फीवर के साथ ही अब डायरिया ने भी लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। उल्टी-दस्त और बुखार से पीड़ित मरीजों की भरमार है। जबरदस्त तरीके से बीमारियों और बीमारों की संख्या में इजाफा हुआ है। हालात लगातार बदतर होते जा रहे हैं। बुखार से पीड़ित खुशी (16) निवासी स्वराज कालोनी, अनूप (27) निवासी सांड़ा मरका, सरिता (42) पिपरगवां, मूलचंद्र (60) मर्दननाका, रामादेवी (40) कबीर नगर तिंदवारी, ओमबाबू (14) कमासिन, नैनसी (15), इंदिरा नगर, कल्लो (60) शंभू नगर, सौर (8) जारी, रामविलास (38) महुई, रवि (32) पीडब्लूडी कालोनी, किशन (1) जसपुरा, राकेश (36) शंकर नगर, मोहनलाल (35) कटरा को भर्ती कराया गया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post