चित्रकूट। पूर्व राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस पर बीते वर्षों में शिक्षण क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य, बच्चों में पढ़ाई के प्रति ललक पैदा करने और कोरोना काल में ऑनलाइन क्लास के संचालन में योगदान देने वाले 75 शिक्षकों को चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलित कर पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज की दशा और दिशा तय करते हैं। वे अपने ज्ञान के माध्यम से बच्चों में नैतिकता, राष्ट्र प्रेम व कुछ कर गुजरने का जज्बा भरने का काम करते हैं। समाज में गुरू को भगवान से बड़ा दर्जा आदिकाल से ही दिया गया है। उन्होंने कहा कि विगत वर्षों में प्रदेश सरकार शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए नकलविहीन परीक्षाएं आयेजित कराने का प्रयास किया गया। इसके साथ ही बालिका व महिला सशक्तीकरण को लेकर योजनाएं संचालित की जा रही हैं। सम्मान समारोह में जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम ने कहा कि गुरु का स्थान महत्वपूर्ण होता है। माता-पिता और शिक्षक दुनिया के सबसे बड़े मार्गदर्शक हैं। उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा नींव मजबूत तो वहीं माध्यमिक शिक्षा बच्चों का वास्तविक चरित्र निर्माण का कार्य करती है। उन्होंने शिक्षकों के प्रेरणादायक विचारों के माध्यम से सभागार में उपस्थित अध्यापकों को प्रोत्साहित किया। चित्रकूट इंटर कॉलेज के प्राचार्य डा. रणवीर सिंह चैहान ने विगत चार वर्षों में माध्यमिक शिक्षा के उन्नयन को लेकर प्रदेश सरकार के किए गए कार्यों का उल्लेख किया। कहा कि शीघ्र ही संस्कृत विद्यालयों में अध्यापकों की नियुक्ति की जाएगी। इस मौके पर छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत व शिक्षक लालमन ने स्वरचित गुरु महिमा के गीत गाए। इस दौरान जीजीआईसी प्राचार्य पुष्पा वर्मा, जेपी इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल जेपी मिश्रा सहित 75 माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post