*प्रतापगढ़। तमंचे की नोक पर लगभग 80 हजार रुपये की लूट हुई। बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने दुकान बंद करके घर जा रहे दो सगे भाइयों को लूट लिया। यह घटना सगरासुन्दरपुर के हंडोर बासूपुर के बीच तीन आपची सवार 9 बदमाशो ने अंजाम दिया। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच जांच में जुटी है। किन्तु बदमाशों का कहीं सुराग नहीं लग सका।यह मामला प्रतापगढ़ जनपद स्थित लालगंज कोतवाली के हंडोर का है। लोहे का कारोबार करने वाले व्यापारी जीत लाल विश्वकर्मा सुपुत्र राम लखन विश्कर्मा अपने भाई के साथ बाइक से अपनी दुकान बंद करके घर बासूपुर जा रहे थे । उनको नही पता था कि आज उनकी रेकी हो रही है। अज्ञात बदमाश ने उनका पीछा सगरा सुंदरपुर से ही किया था । जब वह हंडोर के पास सुनसान जगह पर पहुँचे तो तीन बाइक पर करीब 9 बदमाशों ने उनको घेर लिया और जमकर पीटने के बाद जीतलाल को तमंचा सटा दिया और उनके पास मौजूद 82 हज़ार रुपए नगद लूट कर फरार हो गए। बेखौफ लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद आराम से बच निकले। व्यापारी ने एक लूट में शामिल लुटेरों को पहचान लिया।घटना के बाद पीड़ित ने 112 को सूचना दी गई । मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच में जुटी है।लालगंज कोतवाली के हंडौर की घटना नवनियुक्त कोतवाल को अपराधिओं ने चुनौती देने का काम किया है।लीलापुर पुलिस चौकी से महज कुछ ही दूरी पर हुई इस लूट की घटना अब राहगीरों का भी जीना हराम हो गया है। सूत्र बताते हैं कि यहां पर रोजाना डायल 112 की गाड़ी खड़ी रहती है। फिर कैसे इतनी बड़ी घटना को बदमाशों ने अंजाम तक पंहुचाया।बड़ा सवाल ये है कि व्यापारियों की सुरक्षा का दंभ भरने वाली पुलिस के नाक के नीचे इतनी बड़ी वारदात कैसे हो गई। घटना को लेकर व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है। लालगंज पुलिस अपराध को रोकने में नाकाम साबित हो रही है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post