फतेहपुर। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की मासिक बैठक में शिक्षा, बेरोजगारी व संगठन मजबूती पर विस्तृत चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि शहर के साथ-साथ गांव-गांव जागरूकता अभियान चलाकर समाज को एक मंच पर लाने का प्रयास किया जाएगा। जिससे समाज की समस्याओं का निराकरण कराने में आसानी हो सके।शहर के रानी कालोनी स्थित यादव महासभा के कार्यालय में जिलाध्यक्ष चैधरी राजेश यादव की अध्यक्षता में मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने हिस्सा लिया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि समाज की तरक्की का रास्ता शिक्षा से होकर ही जाता है। उन्होने अपील किया कि समाज का प्रत्येक व्यक्ति अपने-अपने बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से अवश्य जोड़े। उन्होने कहा कि वर्तमान समय में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की दमनकारी नीति के चलते बेरोजगारी की समस्या बढ़ गई है। इससे समाज के सभी वर्ग प्रभावित हैं। उन्होनेे संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान करके एक-दूसरे का सहयोग करने की अपील भी की। उन्होने कहा कि यदि समाज के किसी व्यक्ति को कोई समस्या आए तो वह उनसे सम्पर्क कर सकता है। उसकी समस्या का निराकरण कराने का प्रयास संगठन करेगा। बैठक को संबोधित करते हुए अन्य वक्ताओं ने कहा कि संगठन को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ एक मंच पर लाने के लिए शीघ्र ही शहर के अलावा गांव-गांव जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। इस मौके पर फूल सिंह यादव, नरसिंह यादव, अतुल यादव, निर्मल यादव, परीक्षित यादव, ध्यान सिंह यादव, नीरज यादव, राजेन्द्र यादव, अश्विनी यादव, कुल्लू यादव, सरजू यादव, कुंवर सिंह यादव, प्रदीप यादव, मनीष यादव, अंकित यादव, अमित यादव, विजय यादव, योगेश यादव, ज्ञान सिंह यादव भी मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post