टोक्यो पैरालंपिक की बैडमिंटन स्पर्धा में कृष्णा को मिला स्वर्ण

टोक्यो । कृष्णा नागर ने टोक्यो पैरालिंपिक की बैडमिंटन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है। कृष्णा स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय हैं, इससे पहले प्रमोद भगत ने एसएल3 बैडमिंटन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था। कृष्णा ने पुरुष एकल एसएच 6 के फाइनल में मान काई को तीन गेम में 21-17, 16-21, 17-21 से हराया है। कृष्णा ने बीडब्ल्यू विश्व रैंकिंग के जरिये टोक्यो पैरालंपिक के लिए क्वालीफाई किया था। उन्होंने अप्रैल में दुबई 2021 पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल में दो स्वर्ण पदक जीते थे।कृष्णा के पदक के साथ ही भारत को टूर्नामेंट में 5वां स्वर्ण मिला है। इस प्रकार भारत ने अबतक कुल 19 पदक जीत लिए हैं। इसमें पांच स्वर्ण, 8 रजत और 6 कांस्य पदक हैं। इससे पहले भारत के सुहास यथिराज पुरुष एकल एसएल4 क्लास बैडमिंटन स्पर्धा के फाइनल में शीर्ष वरीय फ्रांस के लुकास माजूर से करीबी मुकाबले में हार गए जिससे उन्हें रजत पदक ही मिल पाया। सुहास को दो बार के विश्व चैम्पियन के हाथों फाइनल में 21-15, 17-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा।