चित्रकूट। एसपी धवल जायसवाल ने शनिवार को पुलिस कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू होकर बताया कि कोतवाली कर्वी क्षेत्र के चकभूपत रजौला गांव के नत्थू पाल ने थाने में सूचना दी पिता लाला पाल 28 अगस्त की रात्रि को खेत से गायब हो गये है। इस पर पुलिस टीमों ने तलाश प्रारम्भ की। इसी दौरान सती अनसुईया रोड से लाला पाल बरामद हुये। पूछताछ में बताया कि आठ लोगों ने अपहरण कर जंगल में भूखा प्यासा रखा था। इसके बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो बताया कि चाचा मोहन पाल ने उसके विरुद्ध थाना कोतवाली कर्वी में मामला दर्ज कराया था जो न्यायालय में विचाराधीन है। जिसमें 21 अक्टूबर तिथि नियत है। मोहन पाल की बहु ने लाला पाल के पिता मदन आदि के विरुद्ध डीपी एक्ट थाना बदौसा जनपद बांदा में पंजीकृत कराया था। यही मुकदमें न्यायालय में विचाराधीन है। इन्ही मुकदमों एवं जमीनी विवाद के चलते चाचा मोहन पाल पर दबाब बनाने की नियत से स्वयं मनगढंत घटना क्रम बनाकर जंगल में चला गया था। लाला पाल से पूछताछ के दौरान इसकी मानसिक स्थित ठीक न लगने पर मनोरोग चिकित्सक को दिखाया गया तो चिकित्सक ने मानसिक उपचार के लिये हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिसे हायर सेन्टर भेजने की कार्यवाही की जा रही है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post