चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार मानिकपुर में संपन्न हुआ।जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि लगभग 178 आवेदन पत्र संबंधित विभागों के प्राप्त हुए हैं। जिसका निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण निर्धारित समयसीमा के अंदर कराया जाए। कहा कि निस्तारण ऐसा होना चाहिए जो धरातल पर दिखे। भूमि विवाद के जो भी मामले हैं उसमें राजस्व, पुलिस की टीम मौके पर जाकर समस्या को समझने का प्रयास करें। समस्याग्रस्त व्यक्ति की समस्या को अवश्य सुने। तभी निस्तारण गुणवत्तापूर्ण होगा। डीएम, एसपी ने पूर्व संपूर्ण समाधान दिवस के निस्तारित संदर्भों की गुणवत्ता की जांच की। समस्याग्रस्त व्यक्ति से फोन पर वार्ता कर निस्तारण के बारे में जानकारी की। कहा कि जो भी मामले थाना व तहसील समाधान दिवस में प्राप्त होते हैं उनका मौके पर जाकर त्वरित निस्तारण कराया जाए। पुलिस अधीक्षक ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि जिन विभागों की अगर कोई समस्या हो उसे अवगत कराएं। ताकि संबंधित थाना से पुलिस बल भेजकर उस समस्या का निस्तारण कराया जा सके।इसके बाद जिलाधिकारी ने तहसील मानिकपुर में तहसीलदार न्यायालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने लंबित मामलों की पत्रावलियों को देखा। विचाराधीन मामलों को तत्काल निस्तारण करने के निर्देश तहसीलदार को दिए। उप जिलाधिकारी से कहा कि समय-समय पर लंबित पत्रावलियों का निस्तारण के बारे में निरीक्षण करें। समय से फीड भी कराया जाए। उन्होंने कहा कि जो दाखिल खारिज किए जाते हैं उनको तत्काल फीड कराकर खतौनी में दर्ज कराई जाए। कोई भी पत्रावली किसी भी स्तर पर लंबित नहीं रहना चाहिए। यह सुनिश्चित कर लें। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर एसडीएम मानिकपुर प्रमेश श्रीवास्तव, एएसडीएम व बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी संगम लाल, सीओ मऊ मानिकपुर सुबोध गौतम, सीएमओ डा. भूपेश द्विवेदी, डीएफओ कैलाश प्रकाश, डीडीओ आरके त्रिपाठी, उप निदेशक कृषि राजेश कुमार दुबे, डीपीआरओ तुलसीराम, बीएसए रमेश रंजन मिश्र, तहसीलदार मानिकपुर राजेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post