सोनभद्र। जिले में आर्थिक कमजोर वर्ग के बच्चों को सुशिक्षित समाज की मुख्यधारा में लाने के शासकीय मंशा से संचालित पंडित दीनदयाल उपाध्याय आश्रम पद्धति विद्यालय में चाक चैबंद व्यवस्था के बीच प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव के निर्देशन में पर्यवेक्षक एबीएसए मुकेश कुमार व केंद्राध्यक्ष गुरमुरा विद्यालय अरविंद ओझा के देखरेख में प्रवेश परीक्षा सुचिता पूर्ण तरीके से ली गई जिसमें विद्यालय के शिक्षक देवेंद्र कुमार पांडेय ,उमेश कुमार पांडेय ,संतोष निगम, क्षमाशंकर तिवारी, अरविंद कुमार द्विवेदी, सुभाष चंद्र, स्मृति पांडेय, सुनील कुमार, श्याम लाल ,सुमन यादव, प्रीति तिवारी, रामविलास यादव, विजय सिंह ,विजय कुमार दिवेदी व विश्व दीपक के साथ सहयोगी कर्मचारी अमित कुमार पांडेय, बालेंद्र पांडेय पूरी तन्मयता के साथ परीक्षा की गतिविधियों अपनी नजर रखे रहे ताकि प्रतिभागी परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े इस दौरान सैकड़ों की संख्या में पहुंचे प्रवेशार्थी बड़े ही अनुशासित ढंग से परीक्षा में प्रतिभाग कर अपने भविष्य को संवारने का प्रयास करने में जुटे रहे।