नोडल अधिकारी के आदेश को ठेंगा दिखा रहा नगर पालिका परिषद

 मऊ | जनपद के नोडल अधिकारी मुकेश मेश्राम ने आदेश दिया कि नगरपालिका और नगर पंचायत क्षेत्र में जहां भी पटिया टूटी हो उसे तत्काल बदला जाए जिससे संक्रमण न फैले शहर की नालियों की सफाई की जाए जिससे गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर ना बहे l लेकिन नगर पालिका परिषद मऊ है कि सुनने का नाम नहीं ले रहा नोडल अधिकारी के इस आदेश  पर नागपा के कान में जूं तक नहीं  रेंगा l रामलाल की गली वार्ड नंबर 9 निजामुद्दीनपुरा में 6 दर्जन से अधिक पटिया टूटी हुई हैं नगरवासी और सभासद सहित काफी लंबे अरसे से टूटी पटिया को बदलने और नाली की साफ सफाई की गुहार लगा रहे हैं l नगर वासियों के मिलने पर नगर पालिका चेयरमैन द्वारा  ईओ से बात करने को कहा जाता है और अधिशासी अधिकारी द्वारा जेई से मिलने की बात कहीं जाती है जेई द्वारा सफाई कर्मी से बोलता हूं 2 दिन में पटिया लग जाएगी और नाली की सफाई हो जाएगी लेकिन होता कुछ नहीं है l नगर वासियों को टेबल टेबल का खेल खेला जा रहा है लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है l जिससे नगर क्षेत्र में  टूटी पटिया के कारण लोगों का एक्सीडेंट हो रहा है और नाली का पानी ओवरफ्लो से संक्रमण रोग के फैलने का खतरा बढ़ रहा है l इससे नगर वासियों में आक्रोश व्याप्त है l नगमा की कमी के चलते लोग प्रदेश में सत्तारूढ़ दल भाजपा को कोस रहे हैं l यदि हाल यही रहा तो नगमा की कमियों के चलते नगर वासियों का गुस्सा भाजपा पर फूट पड़ेगा और इसका खामियाजा 2022 के चुनाव में देखने को मिल सकता है     l इस संबंध में बात करने पर अधिशासी अधिकारी द्वारा बताया गया कि जेई को आदेशित कर दिया गया है l जल्दी ही समस्या का समाधान हो जाएगा l जेई से बात करने पर ज्ञात हुआ कि पटिया नहीं है जैसे ही पटिया आएगी टूटी हुई पटिया को बदल दिया जाएगा l