देवरिया |उत्तर प्रदेश के देवरिया में दीवानी न्यायालय के वकीलों ने जिला जज की कार्यप्रणाली की जांच तथा उनका यहां से स्थानांतरण किये जाने की मांग को लेकर शनिवार को न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया।जिला बार एसोसिएशन के सचिव मनोज राय ने बताया कि आज संघ भवन में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सिंहासन गिरी की अध्यक्षता में वकीलों की एक बैठक हुई जिसमें वकीलों ने जिला न्यायाधीश रविनाथ की कार्य प्रणाली को लेकर सवाल खड़े किये और कहा कि जब तक जिला न्यायाधीश का यहां से स्थानांतरण और जांच नहीं होती है, तब तक वकील उनकी अदालत का बहिष्कार जारी रखेंगे। इस क्रम में आज पूरे न्यायालय में वकील न्यायिक काज से विरत रहेगे।श्री राय ने कहा कि यहां के जिला जज मनमाने तरीके से कचहरी परिसर से दूर सीसी रोड पर एक देशी सरकारी शराब दुकान के पास किशोर न्याय बोर्ड को स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं जिस पर वकीलों की आपत्ति है। इस मामले में वकील जिला जज से मिलकर अपनी बातों को बता चुके हैं। लेकिन इसके बाद भी जिला जज किशोर न्याय बोर्ड को कचहरी से दूर स्थापित कराने पर आमादा हैं।उन्होने बताया कि आज इसी मुद्दे को लेकर आज वकील पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत है। वैसे वकील 17 अगस्त से जिला न्यायाधीश के अदालत का बहिष्कार किये हुए हैंं।