कौशाम्बी। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के भददुर पुर गांव में एक युवक की फंदे से लटकती लाश की जानकारी मिलने के बाद मौके पर जब पुलिस पहुंची है तो लाश जमीन पर पड़ी थी कई घंटे की मेहनत के बाद पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतक के बड़े भाई ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि युवक ने आत्महत्या कर लिया है जबकि युवक की लाश को फंदे में लटकते हुए किसी ने नहीं देखा है मृतक युवक का अपने बड़े भाई से पिता की संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था कई बार दोनों भाइयों के बीच जमकर विवाद हुआ था मामला स्थानीय पुलिस तक भी पहुंचा था लेकिन पुलिस ने राहुल की मौत के पूर्व उसकी मदद नहीं की यदि पुलिस ने उसकी मदद कर दी होती तो शायद राहुल की मौत ना होती रिश्तेदार परिचितों ने बीच-बचाव कर विवाद शांत करने की कोशिश किया था लेकिन दोनों भाइयों के बीच सुलह हो पाती कि इसके पूर्व युवक की मौत हो गई है घटना की रात मृतक की पत्नी और बच्चे घर में मौजूद नहीं थे
घटनाक्रम के मुताबिक मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के भददुर पुर गांव निवासी लाल जी शुक्ला राजकीय शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट मंझनपुर में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत थे कुछ वर्ष पूर्व वह रिटायर हो चुके हैं सेवानिवृत्त के बाद वह घर पर रह रहे थे इसी बीच बीते वर्ष उनकी मौत हो गई है शिक्षक लालजी शुक्ला की मौत के बाद उनके बेटों में संपत्ति बटवारा फंड और पेंशन की रकम को लेकर विवाद होने लगा लाल जी शुक्ला की पत्नी बड़े बेटा रोहित के साथ रहती है और लाल जी शुक्ला की संपूर्ण पेंशन फंड और संपत्तियों पर मां के सहयोग से रोहित ने अधिकार जमा लिया था इस बात का विरोध राहुल बराबर किया करता था राहुल भी अपने मृतक पिता की पेंशन फंड और संपत्तियों में हिस्सा चाहता था इस बात को लेकर राहुल का अपने बड़े भाई से लगातार विवाद होता था दोनों भाइयों का यह विवाद स्थानीय पुलिस तक भी पहुंचा था लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया परिवार में विवाद के चलते राहुल की पत्नी बच्चों को साथ लेकर घर छोड़कर मायके चली गई शुक्रवार की सुबह दस बजे रोहित ने ग्रामीणों को बताया कि राहुल ने घर के भीतर पंखे से लटककर आत्महत्या कर लिया है मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई सूचना पुलिस को दी गई टेवा चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची मौके पर जमीन में लाश पड़ी थी पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया जिसका मृतक राहुल के बड़े भाई रोहित विरोध कर रहे थे कई घंटे तक मृतक के बड़े भाई और पुलिस के बीच एकांत वार्ता होता रहा कई घंटे पुलिस और मृतक के बड़े भाई के बीच एकांत वार्ता के बाद अंत में पुलिस ने मृतक राहुल की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है राहुल की मौत ने अपने पीछे तमाम सवाल छोड़ दिए हैं जो बड़ी जांच का विषय है राहुल की मौत पर आला अधिकारियों ने जांच कराई तो बड़े चौकाने वाले रहस्य उजागर होंगे इस मामले में सबसे अहम बात यह है कि मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया है बल्कि मृतक राहुल के जिस भाई से विवाद चल रहा था उसी विवादित भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।