बांदा। चिल्ला और बिसण्डा पुलिस ने छापा मारकर आधा दर्जन जुआरियों को धर दबोचा। उनके कब्जे से छह हजार से अधिक की रकम बरामद हुई है। पुलिस की छापामार कार्रवाई के दौरान अफरा-तफरी मची रही।थानाध्यक्ष चिल्ला नरेंद्र प्रताप सिंह ने ग्राम डिघवट में छापामार कार्रवाई की। मौके पर पहुंची पुलिस को देख अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने पिन्टू पुत्र मइयादीन, देवराज पुत्र रामखिलावन, दिनेश पुत्र जगदीश व अशोक पुत्र चुनकू निषाद निवासी डिघवट को मिनी सचिवालय के पास जुआ खेलते रंगे हाथों दबोच लिया। मालफड़ से दो हजार 750 रुपये, 52 ताश के पत्ते तथा जामातलाशी के दौरान 695 रुपये बरामद किए। पुलिस ने कार्रवाई करने के बाद सभी को मुचलके पर रिहा कर दिया। जुआरियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक मो. ताहिर अंसारी, मुख्य आरक्षी रामबली सिंह, आरक्षी सौरभ यादव व कमलेश यादव शामिल रहे।इसी तरह जुआ व सट्टा खेलते मिले छह जुआरियों को बिसंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान अपना नाम मनोज कुमार पुत्र राधेश्याम, अशोक कुमार पुत्र संतशरण पटेल, श्रीराम पटेल पुत्र भूमपाल, बाबूलाल वर्मा पुत्र स्व. वासूदेव, कुलदीप पटेल पुत्र स्व. रमेशचंद्र पटेल व शिवविलाश पटेल पुत्र तिलकनाथ पटेल निवासीगण पल्हरी बताया। अभियुक्तों के कब्जे से 2 हजार 990 रुपये तथा ताश के पत्ते बरामद हुए है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post