लखनऊ के पीजीआई इलाके से ऑटो लुटेरे दम्पति समेत तीन गिरफ्तार

लखनऊ | उत्तर प्रदेश में लखनऊ के पीजीआई इलाके से ऑटो में सवारी बैठाकर उनका सामान और नकदी आदि लुटेने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस एक दम्पति समेत तीन आरोपियों को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीजीआई थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद प्रकाश शुक्ल के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अजीत कुमार पाण्डेय व रंजीत कुमार पाठक सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच पुलिस टीम को सूचना मिली कि लूटपाठ की घटना में शामिल ऑटो गजरियन खेड़ा मार्ग पर खडा है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और अवधेश कुमार और उसकी पत्नी के अलावा यूनस अली को गिरफ्तार कर लिया।उन्होंने बताया कि ये लोग चारबाग स्टेशन से मोहनलालगंज के बीच ऑटो चलाते हैं और रात के समय अकेली सवारी से सूनसान स्थन पर नकदी आदि छीन लेते थे। विरोध करने पर ये लोग महिला से छेड़छाड़ करने का भय दिखा कर उसका सामान छीन लेते थे। इस गिरोह के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।गौरतलब है कि लखनऊ में बड़ी संख्या में डग्गामार ऑटो हैं और उनके चालक इस तरह की घटनाओं में शामिल रहते हैं। इसके पहले भी इसी तरह का गिरोह पकड़ा गया था।