प्रयागराज। नियम विरुद्ध और मनमाने ढंग से जलकर (वाटर टैक्स) वृद्धि के विरोध में सर्वदलीय पार्षद एवं पूर्व पार्षद संघर्ष समिति के तत्वावधान में आंदोलन तेज करते हुए सोहबतियाबाग में जनजागरण अभियान चलाया गया। व्यापारियों के साथ बैठक में पार्षदों एवं पूर्व पार्षदों ने कोरोना काल में जलकर बढ़ाने की कड़ी आलोचना की। व्यापारियों ने महापौर और नगर आयुक्त से जलकर में बढ़ोतरी वापस लेने की मांग की। कहा कि अगर जल्द आदेश वापस नहीं लिया गया तो इसके खिलाफ मुख्यमंत्री तक से शिकायत होगी।व्यापारियों का कहना था कि वर्ष २०१४ में आवासीय दर से पांच गुना कामशिNयल हाउस टैक्स लागू हुआ था, उसे ही वह नहीं जमा कर पा रहे हैं। पांच गुना तक वाटर टैक्स वृद्धि से उनकी कमर ही टूट जाएगी। बैठक की अध्यक्षता कर रहे पूर्व पार्षद शिवसेवक सिंह ने कहा कि जलकल विभाग लोगों के घरों में बगैर टुल्लू पंप के पानी आपूर्ति करने में विफल है। लिहाजा, भवन स्वामियों से टुल्लू पंप के लिए अलग सब मीटर लगवाने की अपील की। कहा कि पानी पाने के लिए टुल्लू पंप चलाने में हर महीने जितनी यूनिट बिजली खर्च होती है और उसका जितना बिल बनता है, उतनी धनराशि की मांग जलकल विभाग से करें। कहा गया कि २०१९ में जितना हाउस टैक्स था, कोरोना काल में उतना ही हाउस टैक्स लेने का निणNय लिया गया। कोई बढ़ोतरी नहीं की गई। ऐसे में वर्ष २०१९ के समान ही जलकर और जलमूल्य भी लिया जाए। बैठक का संचालन राकेश कुमार साहू ने किया। पार्षद कमलेश सिंह, अशोक कुमार सिंह, आनंद घिल्डियाल, पूर्व पार्षद चंद्र प्रकाश गंगा, सुशील कुमार, व्यापार मंडल के महामंत्री धीरेंद्र सिंह, निखिल मलंग, ज्ञान प्रकाश जायसवाल आदि मौजूद थे। जलकर के खिलाफ इस आंदोलन को जनता के साथ ही अधिवक्ता, कारोबारी समेत सबका समर्थन मिलने से उम्मीद है कि आदेश वापस लिया जाएगा।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post