‘द्वितीयक डेटाः निहितार्थ व अनुप्रयोग‘ पर विशिष्ट व्याख्यान सम्पन्न

प्रयागराज।एस.एस. ख महिला महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग में एक-दिवसीय विशिष्ट व्याख्यान आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जी० बी० पन्त सामाजिक विज्ञान संस्थान के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कुणाल केशरी रहे। डॉ. कुणाल ने ‘द्वितीयक डेटाः निहितार्थ व अनुप्रयोग‘ विषय पर छात्राओं को सम्बोधित करते हुए शोध में प्रयुक्त द्वितीयक आकड़ों के विभिन्न स्रोतों जैसे – नगणना, नेशनल सैम्पल सर्वे एवं नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे आदि के द्वारा उपलब्ध आकड़ों का उपयोग करने की विधि के सम्बन्ध में बताया।प्राचार्या प्रो. लालिमा सिंह ने अतिथि का स्वागत किया। विषय प्रवर्तन डॉ.प्रीति यादव व धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सीमा पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नेहा राय ने किया। इस दौरान महाविद्यालय की डॉ सदफ सिद्दीकि, डॉ.रिया मुखर्जी, डॉ. सौम्या कृष्ण, डॉ. हरीश सिंह, डॉ. प्रिंयका गुप्ता, डॉ. शशि पाण्डेय इत्यादि शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं तथा महाविद्यालय के गैर-शैक्षणिक वर्ग ने सहयोग दिया।