फतेहपुर। प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व ने कार्यकर्ताओं को पदों के जरिए तरजीह देने का जो क्रम शुरू किया था, वह लगातार जारी है। पार्टी के विभिन्न फ्रंटल संगठनों भाजयुमो, महिला मोर्चा, अनुसूचित जाति/जनजाति मोर्चा के बाद शुक्रवार मो0 आलीक खां उर्फ कल्लू को अल्पसंख्यक मोर्चा का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया। श्री कल्लू के जिलाध्यक्ष घोषित होने के बाद उनके समर्थकों एवं पार्टी के पदाधिकारियों में खुशी की लहर दौड़ गई। उनके आवास पर जहां बधाई देने वालों का तांता उमड़ पड़ा, वहीं मोबाइल के जरिए बधाई देने का सिलसिला अनवरत जारी है। शुक्रवार को जिला कोषाध्यक्ष एवं कलक्टरगंज वार्ड के सभासद दिवाकर अवस्थी के नेतृत्व में ओम मिश्रा, मोबीना वारसी, मोहम्मद अहमद खां, पंकज मिश्रा, सुगंध शुक्ला, प्रिंशु तिवारी, असद खान, गोरेलाल शुक्ला, विपिन बाजपेई, नदीम खान, आशिक अहमद, कमरुल, प्रणव अवस्थी, शादाब मंसूरी ने श्री कल्लू का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत के पश्चात नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्री कल्लू ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसका बखूबी निर्वहन करने का काम करेंगे। गांव-गांव जाकर केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाने का काम किया जाएगा। जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों को जीत दिलाई जा सके।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post