फतेहपुर। दिल्ली में साबिया सैफी की निर्मम हत्या किए जाने के मामले में कन्या फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने नगर पालिका तिराहा झंडा पार्क में कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी। सभी ने अपराधियों को सख्त सजा दिए जाने की आवाज उठाई।कन्या फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो0 आसिफ एडवोकेट की अगुवाई में पदाधिकारी नगर पालिका तिराहा झंडा पार्क पहुंचे जहां कैैंडल जलाकर दिल्ली की साबिया को श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अपराधियों को इस तरह की सजा दी जाए जो देश में नजीर हो। देश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनाए जाएं। जिससे अपराधी अपराध करने में सौ बार सोचे। सामाजिक कार्यकर्ता धीरज कुमार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट व केंद्र सरकार इन सब घटनाओं को गंभीरता से ले। फास्ट ट्रैक में तुरंत सुनवाई हो और पीड़ित परिवार को न्याय मिले। युवा प्रदेश अध्यक्ष गाजी अब्दुल रहमान ने कहा कि हम सबको एक होना पड़ेगा। असामाजिक तत्वों पर निगाह रखनी होगी। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में समीर कुरैशी, मोहम्मद सद्दाम, लखन सिंह सेगर, ताबिश हाशमी, यासिर सिद्दीकी, विजय बक्शी, रामबाबू मौर्य एडवोकेट, एहसान अहमद, सरफराज खान, रिंकू पुरी, कय्यूम, अमन तिवारी, अजमेर खान, सूरज दुबे, अयाज हसन भी मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post