विद्यालयों का बिजली काटना दुर्भाग्यपूर्ण: अमित सिंह

जौनपुर। विद्युत विभाग द्वारा परिषदीय विद्यालयों के कनेक्शन काटने के संदर्भ में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल बिशुनपुर पुलगुजर में आयोजित जन चैपाल कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला से मिलकर ज्ञापन सौंपा। संघ के पदाधिकारियों के साथ जिलाध्यक्ष ने सीडीओ को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि विद्युत विभाग द्वारा बिजली बकाया के नाम पर परिषदीय विद्यालयों का कनेक्शन काटा जा रहा है जो अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। सीडीओ ने पूरी गम्भीरता से सुनी और कहा कि विद्युत कनेक्शन काटने सम्बंधित समस्या संज्ञान में लाया गया है जो बेहद ही गम्भीर है। मैं आज ही विद्युत विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर इस समस्या का निराकरण करूंगा। तथा वहाँ उपस्थित एसडीओ प्रखंड बदलापुर को निर्देशित करते हुए कहा कि परिषदीय विद्यालयों के विद्युत बिल की सूची बीडीओ के पास उपलब्ध कराए और उनसे सामंजस्य स्थापित करते हुए बिल जमा कराने की प्रक्रिया कराए। विद्यालयों का कनेक्शन किसी भी दशा में कटने ना पाए। प्रतिनिधि मंडल में प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक इकाई सिकरारा के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, राजीव सिंह लोहिया, अकील रहमान, सुरेंद्र प्रजापति, सतीश सिंह, रामेंद्र यादव, संतोष सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।