कॉम्बो फ्लू/कोविड वैक्सीन बना रहा है रूस

मॉस्को | रूस एक कॉम्बो फ्लू/कोविड वैक्सीन बना रहा है जो इन्फ्लूएंजा और कोरोना संक्रमण दोनों की रोकथाम में सक्षम होगा।निदेशक मिखाइल शेलकानोव सोमोव रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी के निदेशक मिखाइल शेलकानोव ने यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि नये डोज शॉट की काफी मांग होने की संभावना है और यह अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करेगा।श्री शेलकानोव ने कहा , “ अगर हम बहुउपयोगी सिंगल डोज वैक्सीन बनाते हैं, तो इससे लोगों को बड़े पैमाने पर टीकाकरण के लिए आकर्षित करने की संभावना काफी बढ़ जायेगी।रूस के उद्योग और व्यापार मंत्री डेनिस मंटुरोव ने बताया कि कॉम्बो वैक्सीन पर काम के शुरुआती नतीजे ल के अंत तक आ सकते हैं।