काबुल । काबुल जल्द ही अफगानिस्तान की नई सरकार का ऐलान करने को तैयार है। तालिबान और अफगान नेताओं के बीच नई सरकार के गठन को लेकर चर्चा पूरी हो चुकी है। अफगान मीडिया रिपोर्टों के अनुसार तालिबान नेता हिबतुल्लाह अखुंदजादा नई अफगान सरकार के सुप्रीम लीडर होंगे और प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति उनके आदेशों के तहत ही काम करेंगे। तालिबान के सांस्कृतिक आयोग के सदस्य अनमुल्लाह समनगनी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि नई सरकार पर विचार-विमर्श की प्रक्रिया पूरी हो गई है और कैबिनेट को लेकर जरूरी फैसले भी ले लिए गए हैं। हम जिस इस्लामी सरकार का ऐलान करेंगे वह लोगों के लिए उदाहरण होगी। अखुंदजादा के नेतृत्व में सरकार बनने को लेकर कोई शक नहीं है। वह सरकार के मुखिया होंगे और इसपर कोई सवाल ही नहीं किया जा सकता। इसके अलावा तालिबान पहले ही प्रांतों और जिलों के लिए गवर्नर, पुलिस चीफ और पुलिस कमांडरों की नियुक्ति कर चुका है। बता दें कि काबुल पर तालिबान को कब्जा किए हुए दो हफ्ते से भी ज्यादा का समय बीच चुका है। इसके बाद पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी भी लोगों को मझधार में छोड़ देश से भाग गए थे। तबसे लेकर अब तक हजारों अफगानी नागरिक काबुल एयरपोर्ट के रास्ते देश छोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि कि अफगानिस्तान से अमेरिकी और नाटो सैनिकों की वापसी पूरी तरह से हो गई है और इस तरह से 19 साल, 10 महीने और 25 दिन बाद यानी करीब 20 साल बाद एक बार फिर अफगानिस्तान पर तालिबान का पूरी तरह से कब्जा हो गया है। अमेरिका ने 7 अक्तूबर, 2001 से अफगानिस्तान में तालिबान के खिलाफ अपना अभियान शुरू किया था। 20 साल बाद उसने देश की कमान फिर तालिबान के हाथ में सौंप दी है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post