वृद्धावस्था पेंशन योजना ऑनलाइन धनराशि हस्तांतरण एवं संवाद कार्यक्रम का एनआईसी से हुआ सजीव प्रसारण

प्रयागराज।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गुरूवार को लखनऊ में आयोजित वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत पात्र लाभार्थिंयों के खातों में धनराशि के ऑनलाइन हस्तांतरण एवं लाभार्थिंयों से संवाद कार्यक्रम का एनआईसी में सजीव प्रसारण किया गया। समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण सिंह ने बताया कि जनपद प्रयागराज कें भी वित्तीय वर्ष २०२१-२२ के माह अगस्त तक के नवीन स्वीकृत ५५३२ पेंशन लाभार्थिंयों के साथ-साथ पुराने १,५२,६२६ लाभार्थिंयों के खाते में भी निर्धारित धनराशि का हस्तांतरण हुआ है। वृद्धावस्था पेंशन योजना के अन्तर्गत प्रत्येक पात्र लाभार्थी के खाते में प्रथम तिमाही के रूप में १५०० रूपये, इस तरह से १ वर्ष में इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थिंयों के खाते में ६००० रूपये प्राप्त होता है। आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने महाराजगंज के लाभार्थी प्रहलाद, हाथरस के लाभार्थी शान्ति देवी, सोनभद्र के लाभार्थी बसन्ती, सुल्तानपुर के लाभार्थी मनीराम एवं चित्रकूट के लाभार्थी छोटे लाल से संवाद भी किया। मुख्यमंत्री r ने अपने सम्बोधन में कहा कि सरकार के द्वारा सभी पात्र लोगो को निःशुल्क गैस सिलेण्डर, स्कॉलरशिप, राशनकार्ड, आयुष्मान योजना के तहत गोल्डेन कार्ड, मकान सहित अन्य संचालित योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के दिया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि, समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह सहित लाभार्थीगण उपस्थित रहे।