सोनभद्र। सोनभद्र के भाजपा नेता दारा शिकोह को भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रदेश महामंत्री मनोनीत किया गया है। बृहस्पतिवार को दारा शिकोह का जिले में प्रथम आगमन हुआ। नव नियुक्त प्रदेश महामंत्री दारा शिकोह ने भाजपा जिला कार्यालय पर पत्रकार के दौरान कहा कि पूर्व की सरकारों ने मुसलमानों को गुमराह कर रखा था और उन्हें भाजपा के प्रति डराया था कि भाजपा मुसलमानों की विरोधी पार्टी है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। भाजपा सबका साथ और सबका विकास करती है। भाजपा के कार्यकाल में मुस्लिमों को आम लोगों की तरह सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री बनने पर नरेंद्र मोदी ने तीन तलाक कानून लाया जिसका फायदा मुस्लिम महिलाओं को मिल रहा है और महिलाएं एफआईआर दर्ज करा कर न्याय की लड़ाई कर रही हैं। जबकि पूर्व की सरकारों में तीन तलाक को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया था। दारा शिकोह ने कहा कि अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश के सभी मंडलों में बूथ स्तर पर कमेटी गठित कर भाजपा को मजबूत करेगा ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर यूपी में भाजपा का परचम लहराए। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चैबे, काशी क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष रमेश मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी, अशोक मिश्र, जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी गुप्ता, ओम प्रकाश दुबे, श्यामसुंदर निषाद, अनूप तिवारी, सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत, रविन्द्र केशरी, कैंसर शिकोह, आकाश जायसवाल, नदीस हसन समेत अन्य मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post