प्रतापगढ़। पुलिस द्वारा परिवार परामर्श केन्द्र पर पति-पत्नी के विवाद में कानूनी कार्यवाही से पूर्व काउण्सलर की उपस्थिति में विवाद का सौहार्दपूर्ण समाधान कराया जाता है। इसी क्रम में आज गुरुवार को पुलिस लाइन में स्थित सभागार स्थल पर प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा जनपद से पति-पत्नी विवाद के कुल 35 प्रकरणों से सम्बन्धित सभी परिवारों को बुलाया गया। इसमें से 18 प्रकरणों में दोनों पक्ष उपस्थित हुए। 09 प्रकरण में एक पक्ष व 08 प्रकरणों से सम्बंधित उभयपक्ष अनुपस्थित रहे। डॉ0 श्रृद्धा सिंह, डॉ0 पीयूष कान्त शर्मा व समाजसेवी सुरेश जायसवाल एवं जनपद पुलिस की महिला सहायता प्रकोष्ठ की पूरी टीम द्वारा उपस्थित परिवारों को समझाया बुझाया गया। जिसमें से 03 पति-पत्नी अपनी-अपनी गलती को स्वीकारते हुए पुनः आपसी सहमति से एक साथ रहने के लिए तैयार हुए। और पत्नी अपने पति के साथ खुशी-खुशी अपने घर गई। काफी समझाने के बाद भी 02 परिवारों द्वारा विवाद खत्म नही किया गया। जिनके विरूद्ध अभियोग पंजीकरण की कार्यवाही की जा रही है। शेष परिवारों को समझाया बुझाया गया तथा सौहार्दपूर्ण समाधान हेतु अगली तारीख पर बुलाया गया है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post