टीएसआई के कथित उत्पीड़न पर बरसी एसोसिएशन

फतेहपुर। जिला प्राइवेट बस एसोसिएशन ने गुरूवार टीएसआई के कथित उत्पीड़न को लेकर नाराजगी जाहिर की। संगठन ने विभिन्न रूटों पर संचालित हो रहे प्राइवेट बस अड्डों को तत्काल स्थानान्तरित किए जाने के मौखिक आदेश को गलत करार दिया। कहा कि पहले उन्हें मुफीद ठिकाना मुहैया कराया जाए उसके बाद इस तरह के आदेश सुनाएं जाएं। प्रशासन चाहे तो एक स्थान पर बसों के संचालन के लिए जगह उपलब्ध कराई जा सकती है।हरिहरगंज के एक होटल में प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रकाश दुबे की मौजूदगी में ट्रैफिक पुलिस के व्यवहार को लेकर आपत्ति जाहिर की गई। जिलाध्यक्ष फरहत अली सिद्दीकी ने बताया कि करीब ढाई सौ बसों का संचालन जिले के बारह मार्गों पर हो रहा है। हरेक बस 7314 रूपए टैक्स के रूप में जमा करती है। कुछ दिनों से टीएसआई बस अड्डों पर पहुंचकर तत्काल बसों को वहां से हटाए जाने की बात कह रहे हैं। इससे बस मालिकानों में उहापोह की स्थिति बन पड़ी है। संगठन इस तरह के मसलों पर खामोश नहीं बैठेगा। जल्द ही डीएम अपूर्वा दुबे व एसपी राजेश कुमार सिंह से मुलाकात की जाएगी। मांग रखी जाएगी कि किसी एक जगह से बसों के संचालन की व्यवस्था करा दी जाए। ताकि इस धंधे से जुड़े लोगों को मुकम्मल जगह संचालन को मिल सके। बैठक में चुन्नू सिंह परिहार, मनोज तिवारी, रोहित कुमार वर्मा, संतोष मिश्रा, बब्लू तिवारी, मुन्ना सिंह गौर, सुनील कुमार, मतीउल्ला खां, अजय अवस्थी, सैफी, पप्पू तिवारी, बउवा सिंह, छोट्टन सिंह, शैलेन्द्र शुक्ला भी मौजूद रहे।